संदेश: communication errand overture word message news
उदाहरण वाक्य
1.
इन्हें तार संदेश के दूसरी तरफ लगाया जाता था.
2.
अयूब खां के इस तार संदेश ने शेख़ की पाकिस्तान यात्रा को और ज़रूरी बना दिया.
3.
राष्ट्रपति अयूब खां उन्हीं खबरों के मद्देनजर पंडित नेहरू और शेख़ के नाम तार संदेश भी भेजे.
4.
आज भी छुट्टी पर घर आया सैनिक किसी जरूरी काम या आफत में फंसने पर छुट्टी बढ़ाने के लिए तार संदेश का उपयोग करता है।
5.
उत्तराखंड में सबसे कम करीब 2350 सेवारत सैनिकों की मौजूदगी वाले इस जनपद में उत्तरकाशी टेलीफोन एक्सचेंज से महीने में औसतन 30 तार संदेश आते व जाते हैं।
6.
विकीलीक्स तार संदेश क्रमांक 206688 दि 13 मई 2009 के जरिये यह भी खुलासा हुआ है कि अफजल गुरु की फांसी इसलिए टाली जा रही है जिससे मुस्लिम मतदाता प्रभावित न हों।
7.
अब आजमगढ़ पर कुंवर सिंह के सैनिकों का कब्जा हो गया था, इसकी पुष्टि बनारस के कमिश्नर की ओर से इलाहाबाद के सरकारी सचिव के नाम २७ मार्च को भेजे गये तार संदेश से होती है।
8.
सियाचीन ग्लेशियर में वर्ष 1997 में सेवाएं दे चुके सेवानिवृत्त मेजर आरएस. जमनाल कहते हैं कि उस क्षेत्र की अग्रिम चौकियों में सैनिक व उनके परिवार के बीच सुख-दुख की जानकारी देने-लेने का इकलौता माध्यम तार संदेश ही हैं।
9.
अब आजमगढ़ पर कुंवर सिंह के सैनिकों का कब्जा हो गया था, इसकी पुष्टि बनारस के कमिश्नर की ओर से इलाहाबाद के सरकारी सचिव के नाम २ ७ मार्च को भेजे गये तार संदेश से होती है।
10.
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अमरीका में फिलाडेल्फिया के महाधर्माध्यक्ष को शोक संवेदना का तार संदेश भेजकर फिलाडेल्फिया के मसीही रेवड़ के मध्य अनेक वर्षों की प्रेरितिक सेवकाई, सामाजिक न्याय के प्रति उनका समर्पण तथा प्रवासियों की मेषपालीय सेवा और द्वितीय व...»